रायपुर कर्चुलियान में हैण्डपंप सुधार के लिए कर्मचारी तैनात

बिगड़े हैण्डपंपों में सुधार के लिए रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में सेक्टरवार कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इस संबंध में सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि उलही कला रघुराजगढ़ में जेके पाण्डेय मोबाइल नम्बर 9424354391, गुढ़ में राधिका तिवारी मोबाइल नम्बर 6263552665 तथा नर्रहा रघुराजगढ़ में दिलीप शुक्ला मोबाइल नम्बर 9399830799 को तैनात किया गया है। इसी तरह बक्छेरा, गगहरा तथा मनकहरी क्षेत्र के लिए अर्पित द्विवेदी मोबाइल नम्बर 7697885502, इटौरा और सोनौरा क्षेत्र के लिए उग्रसेन पटेल मोबाइल नम्बर 9893759001 तथा पड़रा, लोहदवार क्षेत्र के लिए अशोक शर्मा 9302969562 को तैनात किया गया है। रायपुर कर्चुलियान में कार्यालय में यदुनाथ बौद्ध मोबाइल नम्बर 9229498445 तथा बरसैता क्षेत्र में वंशवर्धन पाण्डेय मोबाइल नम्बर 9098655026 को तैनात किया गया है। तैनात कर्मचारियों को दिए गए मोबाइल नम्बर पर बिगड़े हैण्डपंप की सूचना देकर हैण्डपंपों का सुधार कराया जा सकता है। आमजनता निर्धारित क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को हैण्डपंपों के सुधार की सूचना दें तथा हैण्डपंपों का सुधार कराएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now