चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा : पुलिस ने समर्सिबल मोटर एवं स्टार्टर चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनांक 22,23/07/24 की दरम्यानी रात्रि क्षत्रपति नगर 33 क्वार्टर पुलिस लाईन रीवा निवासी अभिषेक तिवारी पिता अवधेश प्रसाद तिवारी के रामसागर मंदिर के पास गोपाल आईसक्रिम फैक्ट्री के पीछे निर्माणाधीन मकान में बोरवेल में लगे पुरानी इस्तेमाली समर्सिबल मोटर एवं स्टार्टर, बिजली तार, अन्य उपकरण, इसी तरह दिनांक 06.09.24 की दरम्यानी रात्रि झिरिया थाना सिविल लाइन रीवा निवासी सिद्धार्थ सिंह के गंगापुर स्थित खेत बोरवेल में लगे पुरानी इस्तेमाली समर्सिबल मोटर एवं स्टार्टर अन्य उपकरण तथा गंगापुर थाना बिछिया रीवा निवासी अशोक तिवारी पिता जानकी प्रसाद तिवारी के गंगापुर स्थित खेत बोरवेल में लगे पुरानी इस्तेमाली समर्सिबल मोटर एवं स्टार्टर अन्य उपकरण अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना रिपोर्ट पर चोरी के पृथक-पृथक तीन प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरणों की विवेचना के दौरान घटना स्थल से संकलित साक्ष्य विश्लेषण एवं मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बिछिया द्वारा पुलिस टीम ककलपुर थाना रामपुर बघेलान जिला सतना एवं मवई थाना चुरहट जिला सीधी अलग-अलग भेजकर संदेही नरेन्द्र केवट पिता दशरथ केवट उम्र 28 वर्ष निवासी ककलपुर थाना रामपुर बघेलान जिला सतना (म.प्र.) एवं राजराखन साकेत पिता मोहनलाल साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी मवई थाना चोरहट जिला सीधी (म.प्र.) को पुलिस हिरासत में लेकर चोरी की घटनाओं के बारे में बारीकी से पूंछताछ की गई जो घटना करना स्वीकार किया आरोपियों की निशादेही पर घटना में चोरी गया उपरोक्त मशरूका बरामद किया जाकर आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश माननीय न्यायालय किये जा रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।