शहर के रसिया मोहल्ले में रहने वाली वर्षा रजक ने शादी के बाद व्यूटी पार्लर का कोर्स किया था किन्तु पूंजी न होने के कारण वह अपना व्यवसाय नहीं प्रारंभ कर पाई। मुख्यमंत्री भैया ने लाड़ली बहना योजना से वर्षा के खाते में राशि देना प्रारंभ किया उससे वर्षा ने व्यूटी पार्लर से संबंधित सामान खरीदा और अपना व्यवसाय प्रारंभ कर दिया। वर्षा उन महिलाओं के घर जाकर व्यूटी पार्लर से संबंधित सेवायें देने लगी हैं जो महिलाएँ व्यूटी पार्लर नहीं जा सकतीं। वर्षा कहती हैं कि लाड़ली बहना योजना से मिलने वाली राशि मुझे अपने व्यवसाय के साथ ही बच्चों की पढ़ाई में भी मददगार हो रही है। वह ह्मदय से मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देती हैं जिन्होंने हम महिलाओं को सक्षम बनाया और हम समर्थवान बनें।
Post Views: 307