बड़ी खबर : सोहागी घाटी में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सोहागी घाटी में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला। आज सुबह – सुबह सड़क किनारे खड़ी बाइक में चहल ट्रांसपोर्ट के ट्रक द्वारा ठोकर मार दी गई। इस दौरान चालक के पीछे बैठीं श्री मति कैलाश कुमारी, निवासी ग्राम डीह झुरहवा, तहसील त्यौंथर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना सोहागी टोल के पास की है। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि बाइक में सवार दो लोग सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान पीछे से आ रहे चहल ट्रांसपोर्ट के ट्रक ने बाइक को ठोकर मरते हुए पीछे बैठी महिला को तकरीबन 40-50 फिट घसीट ले गया। दुर्घटना में दो पहिया चालक सुरक्षित है। लोगों द्वारा बताया गया कि चहल ट्रांसपोर्ट के ट्रकों का कारनामा बढ़ता ही जा रहा लेकिन कोई कठोर कार्यवाही नहीं होती जिसकी वजह से चहल के चालक आए दिन दुर्घटनाओं कि वजह बन रहे। इससे पहले भी नारीबारी, चाकघाट, बघेड़ी, आदि क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में चहल ट्रांसपोर्ट के ट्रकों का नाम सामने आया था। दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस बल और परिजन पहुंच चुके हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now