वृद्धाश्रम में विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश मोहन प्रधान के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीर्वाद भिलाला के नेतृत्व में वृद्धाश्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री आशीर्वाद भिलाला, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अंजली अग्रवाल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने वृद्धजनों को विधिक जानकारी दी। वृद्धजनों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाइयाँ भी वितरित की गई।

शिविर में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन प्रभाकर चतुर्वेदी, सचिव रेडक्रास एस.के. श्रीवास्तव, श्रीमती भारती शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, डॉ. रॉविन गोयल, डॉ. भागवत यादव, डॉ. ललन सिंह, डॉ. सुनील मनोहर सिंह, सहायक चिकित्सक रमेश साकेत एवं वृद्धजन उपस्थित रहे। शिविर में 25 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now