सांसद श्री जनार्दन मिश्र के विशेष प्रयासों से रीवा नगर निगम क्षेत्र में 14 निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसके लिए कुल 19 करोड़ रुपए की राशि प्रस्तावित की गई है। शासन द्वारा सड़क तथा नाली निर्माण के लिए कायाकल्प अभियान-2 के तहत इसे मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि स्वीकृत सभी 14 कार्यों के टेण्डर की कार्यवाही पूरी हो गई है। सभी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा। इन कार्यों में 20.13 किलोमीटर लम्बाई की सड़क और नाली निर्माण, 15.73 किलोमीटर लम्बाई की सीसी रोड निर्माण तथा 4.40 किलोमीटर लम्बाई में नाली निर्माण शामिल है।
डॉ सोनवणे ने बताया कि स्वीकृत कार्यों में वार्ड क्रमांक एक में खोखम रोड से रामसिंह बरगाही के घर तक 1.5 किलोमीटर सीसी रोड, भोलेनाथ कालोनी में 1.27 किलोमीटर सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 2 में कुशवाहा बस्ती पहुंचमार्ग में 600 मीटर सीसी रोड तथा नाली निर्माण का कार्य शामिल है। वार्ड क्रमांक तीन तमरा मेन रोड से बीहर नदी तक सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण, वार्ड क्रमांक 4 में खैरा नई बस्ती में 650 मीटर सीसी रोड तथा नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 4 में शांति विहार कालोनी में पानी की टंकी के पास से मनोहर चौधरी के घर तक 1.13 किलोमीटर सीसी रोड निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 4 में हरिजन खोखम बस्ती में 3.5 किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण शामिल है।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 9 में रीवा-सिरमौर सड़क से ईव्हीएम गोदाम होते हुए सत्यम एकेडमी तक 730 मीटर सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 15 में प्रदीप पाण्डेय के घर से दीप सिंह के घर तक एक किलोमीटर सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 26 में श्रीमती शकुंतला वाजपेयी के घर से श्री राजेन्द्र सेन के घर तक 1.35 किलोमीटर सीसी रोड तथा नाली निर्माण का कार्य शामिल है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 26 में डिवाइन मदर स्कूल से श्रीमती अंजू मिश्रा के घर तक एक किलोमीटर सीसी रोड तथा नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 26 में श्रवण कुमारी स्कूल मोड़ से शारदापुरम को जोड़ने वाली सड़क तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 43 में मिश्रा आटा चक्की से प्रधानमंत्री आवास कालोनी तक 1.06 किलोमीटर सीसी रोड निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 45 में बद्री प्रसाद कुशवाहा के घर से गोविंदगढ़ मेन रोड तक 550 मीटर सीसी रोड का निर्माण शामिल है।