हैण्डपंपों के सुधार के लिए दल तैनात

रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में हैण्डपंपों के सुधार के लिए दल तैनात किया गया है। इस संबंध में सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी ने बताया कि हैण्डपंपों के सुधार के लिए सेक्टरवार उपयंत्री तैनात किए गए हैं। कंट्रोल रूम तथा मोबाइल नम्बर पर हैण्डपंप सुधार की सूचना मिलने पर इनके द्वारा हैण्डपंप मकैनिक तथा अन्य तकनीकी कर्मचारियों के माध्यम से हैण्डपंप का सुधार कराया जाएगा। रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में हैण्डपंप सुधार के लिए उप यंत्री सुश्रीचारू द्विवेदी मोबाइल नम्बर 8839291789, उपयंत्री आयुष नागर मोबाइल नम्बर 8770698955 से संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह उपयंत्री नितिन वर्मा मोबाइल नम्बर 9644695977 तथा आउटसोर्स एजेंसी के प्रतिनिधि लक्ष्मणेन्द्र शुक्ला मोबाइल नम्बर 7240948721 पर संपर्क किया जा सकता है। सभी उपयंत्री सूचना मिलने पर तत्काल हैण्डपंप में सुधार कराएं। हर सप्ताह सुधारे गए हैण्डपंपों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now