उप मुख्यमंत्री ने बेला – सिलपरा मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा की

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बेला-सिलपरा मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अतिरिक्त श्रमिक लगाकर कार्य को गति दें तथा वर्षाकाल में भी कार्य चालू रखें। उन्होंने कहा कि इस मार्ग में इससे पूर्व जमीन स्तर का कार्य हो चुका है। नवीन निर्माण एजेंसी को इस कार्य में अधिक तेजी के साथ कार्य करने की जरूरत है। इस कार्य में काफी विलंब हो गया है। अब इसे गति देकर तत्परता पूर्वक पूरा कराना है। इसके बन जाने से रीवा शहर के चारों तरफ बाईपास व रिंग रोड का काम पूरा हो जाएगा साथ ही यह मार्ग रीवा हवाई अड्डा जाने का भी मार्ग होगा। अत: फोरलेन के इस मार्ग को सर्विस रोड के साथ पूरा कराएं। उन्होंने कार्य की प्रगति की प्रत्येक तीन माह में अद्यतन स्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मार्ग में बीहर नदी में बनने वाले पुल, अन्य पुल-पुलियों तथा आरओबी के निर्माण कार्य की भी जानकारी ली। बैठक में एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि यह कार्य वर्ष 2025 के नवम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, प्रभारी आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।