संभाग में उपलब्ध है 15210 टन यूरिया तथा 10706 टन डीएपी

आगामी खरीफ फसल के लिए सहकारी समितियों तथा निजी विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को खाद की आपूर्ति की जा रही है। सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। इस संबंध में संयुक्त संचालक कृषि एसके नेताम ने बताया कि संभाग में वर्तमान में 15210.17 टन यूरिया तथा 10706.45 टन डीएपी उपलब्ध है। अब तक किसानों को 8537.54 टन यूरिया तथा 6949.12 टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है। किसानों ने गत माह पर्याप्त मात्रा में खाद का अग्रिम उठाव किया। संभाग में खाद की नियमित आपूर्ति की जा रही है। आगामी एक माह तक जिले को नियमित रूप से खाद के रैक प्राप्त होंगे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now