नई तरकीब : ग्राम पंचायतों में नए भ्रष्टाचार का खुलासा

रीवा जिले की 827 पंचायतों में से सैकड़ों पंचायतों में शासन द्वारा 15 वें वित्त आयोग से बैटरी चालित कचरा गाड़ी खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। आर टी आई कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने बताया की ग्राम पंचायतों में ढाई लाख के लगभग कीमत की बैटरी चालित ई रिक्सा बैटरी चालित कचरा गाड़ी भेजी जा रही है जिसकी कुछ पंचायतों से लगभग 03 लाख की वसूली की जा रही है। जनपद पंचायत गंगेव की कुछ पंचायतों ने ऐसा आरोप लगाया है। बांस ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने बताया की किसी प्रशांत सिंह नामक ठेकेदार द्वारा ऐसा किया जा रहा है। गौरतलब है की शासन की मंशा अनुरूप ग्राम पंचायतों में सूखे और गीले कचरे को फेंकने और व्यवस्थित करने हेतु इस प्रकार की व्यवस्था की गई है लेकिन जिस कचरा गाड़ी की कीमत ढाई लाख रुपए निर्धारित है और जिसकी वसूली 3 लाख की जा रही है असल में उसकी वास्तविक मार्केट वैल्यू डेढ़ लाख रुपए भी नहीं है।

ओलंपिक बारबेल के साथ बम्पर प्लेटें (15 KG SET (7.5 KGx2) check price

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now