रेलवे फाटक पार करने के बारे में दी गई जानकारी

चाकघाट। समीपस्थ ग्राम कूंडी, तालापारा, शंकरगढ आदि स्थानो के ग्रामीण जनों को रेलवे फाटक (गेट) पार करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए एवं गेट पार करते समय रेलवे विभाग के कौन से नियम हैं, इस बारे में ग्रामीणों से मिलकर उन्हें समझाया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम कलकत्ता से मुम्बई रेल मार्ग के बीच शंकरगढ़ गेट नंबर 414सी पर ग्रामीणों के साथ रेलवे विभाग के अधिकारियों ने मिलकर चर्चा की। इस दौरान बताया गया कि क्षेत्र में रेलवे गेट पर प्रयागराज के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी उमेश चंद शुक्ला, सहायक मंडल अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रेहन, संरक्षक सलाहकार चंद्रिका प्रसाद एवं आर.के सिंह यादव की उपस्थिति में गेट के आसपास गांव के ग्राम प्रधान वरिष्ठ नागरिक एवं किसानों को बुलाकर इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें अवगत कराया गया। इस दौरान रेल यातायात निरीक्षक शंकरगढ़ के स्टाफ तथा इंजीनियर विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान कूंडी, तालापार सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। रेल विभाग के अधिकारियों ने लोगों को समझाइस दीे कि वे रेलवे नियमों का पालन करते हुए यदि रेलवे गेट से आना जाना करेंगे तो दुर्घटना से बच सकते हैं तथा भारतीय रेल दुर्घटना विहीन व्यवस्था को अंजाम देने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। (रामलखन गुप्त)

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now