जमीनी विवाद के चलते महिला को बेरहमी से पीटा, शरीर में कई जगह निशान

अनूप गोस्वामी, जवा। सीमांकन करने पहुंचे पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक के सामने ही महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और किसी ने भी 100 नंबर पर फ़ोन करने का प्रयास तक नहीं किया और न ही कोई बीच बचाव करने आया। जिससे हमला करने वालों का मनोबल बढ़ गया और अपनी खोखली मर्दानगी दिखाते हुए माँ – बेटे पर लगातार कहर बरसाते रहे। इस दौरान पीड़ितों के साथ किस हद तक बर्बरता की गई, उनके शरीर पर पड़े निशान और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ही बयान कर रहे लेकिन अफ़सोस अभी तक कोई कठोर कार्यवाई नहीं की गई। मामला रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत अकौरी गांव का है।

पीड़िता द्वारा बताया गया की मई 20, 2024 को एक रकबे के सीमांकन के लिए पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक आये हुए थे। इस दौरान मुझे भी बुलाया गया। जब मैं वहां पहुंची तो पहले से मौजूद लोगों द्वारा मेरे साथ गाली गलौज की गई और फिर हाँथ – लात और फावड़े के बेंत से मुझे बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान बीच बचाव करने आई मेरी माँ से भी मारपीट की गई। पीड़ित महिला शैल कुमारी पांडे पति अनिरुद्ध कुमार पांडे, निवासी ग्राम अकौरी थाना जवा द्वारा यह भी बताया गया कि इस दौरान मेरे बेटे जो कि वीडियो बना रहा था के साथ भी मारपीट कि गई और मोबाइल तोड़ दिया गया।

इस मामले में पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा गया कि उक्त संबंध में प्राप्त तथ्यों में पाया गया है कि पीड़ित महिला शैल कुमारी पांडे पति अनिरुद्ध कुमार पांडे, निवासी ग्राम अकौरी थाना जवा का भूमि संबंधी विवाद काफी समय से चल रहा था जिस पर कब्जा पाने हेतु आरोपी पक्ष ने उक्त भूमि का सीमांकन करने के लिए राजस्व निरीक्षक और पटवारी को बुलवाया था। सीमांकन के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ। जिसमें उपरोक्त पीड़ित के साथ आरोपियों के द्वारा मारपीट की गई है। जिस पर महिला की तरफ़ से महिला के बताए अनुसार सभी 6 आरोपियों के खिलाफ थाना जवा जिला रीवा में अपराध क्रमांक 152 /24 धारा 323,294,506,34 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Luminous NXG+1400 + LPTT12150H 150Ah 1No + 165Watts सोलर पैनल 2Nos





Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now