चौकी में पुलिस बल कम होने का फायदा उठा रहे अवैध शराब कारोबारी

रीवा जिले की सिरमौर और गंगेव तहसील क्षेत्र में विभागीय अनदेखी का असर इस कदर हावी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की अवैध दुकानें संचालित हो गई हैं लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती दिख रही, परिणाम खुले आम शराब बिक्री का कारोबार चल रहा है और अगर किसी ने विरोध करने की कोशिश की तो उसकी सामत कर देते हैं अवैध कारोबारी। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र में लाइसेंसधारियों से पेटी कांटेक्ट वाले चार गुना अधिक क्षेत्र में शराब की अवैध दुकानें चला रहे है। ऐसे में अवैध शराब की दुकानों पर आबकारी नियम – कायदे भी लागू नहीं हो रहे हैं। वहीं मनमर्जी से अवैध शराब को बेचा जा रहा हैं। गांवों में अवैध ब्रांच के नाम से संचालित शराब की दुकानों की आबकारी विभाग की अनदेखी आमजन पर भारी पड़ रही हैं। जो हर गांव में अवैध शराब की दुकान खुलने के बाद में आमजन के लोग शाम ढलने के बाद में शराबियों से परेशान हो रहे हैं। लगभग हर गांव में इन पेटी कांटेक्ट के अवैध शराब कारोबारी का अवैध रूप से शराब बिक्री का गोरखधंधा फल फूल रहा है। इतना ही नहीं इस पर नजर रखने के लिए बनाई गई सर्विलेंस टीम भी नाकाम साबित हो रही है। यही वजह है कि क्षेत्र में धड़ल्ले से करीब 40 से 50 गांवो में इनकी अवैध शराब का कारोबार संचालित हो रहा है लेकिन आबकारी विभाग ने इस मामले में आंखें मूंद रखी है। लाइसेंसी दुकानदार अपने नजदीकी क्षेत्र में बिना लाइसेंस के पेटी कांटेक्ट में देकर गांव – गांव में अवैध शराब की दुकानें संचालित करते हैं। अवैध होने से इन दुकानों में नियम – कानूनों का पालन नहीं किया जाता। यहां किसी भी समय शराब मिल जाती है। कई जगह तो ठेकेदार को दुकान से ज्यादा ब्रांच से कमाई मिलती है। अवैध कारोबार करने वाले अधिकतर माफिया लाइसेंसी दुकान से माल खरीदते हैं। लिहाजा आबकारी आधिकारी भी ठेकेदार के कहने पर इनकी ओर देेखते तक नहीं। ब्रांच की आड़ में माफिया कमाई के लिए दूसरे प्रदेश की अवैध शराब भी बेच रहे है। इससे आबकारी महकमे को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है लेकिन अगर कार्यवाही की बात की जाए तो इनकी बोलती ही बंद हो जाती है और गोल मोल जवाब मिलता है।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

लालगांव चौकी पुलिस पेटी कांटेक्ट के अवैध शराब कारोबारीयों से है खुद परेशान
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली लालगांव चौकी क्षेत्र अंतर्गत 70 से 75 गांव आते हैं लेकिन इन गांव की रखवाली करने के लिए लालगांव चौकी में कुल 5 से 7 स्टॉप चौकी प्रभारी को मिलाकर रहता है। इसी का फायदा उठाकर लालगांव शराब दुकान से पेटी कांटेक्ट में लेकर अवैध शराब कारोबारी गांव गांव एक दिन में 40 से 50 पेटी अवैध शराब बेच रहे हैं और पुलिस को गुमराह कर इनका अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है।

आबकारी विभाग की भूमिका संदिग्ध
वहीं अगर आबकारी विभाग की बात की जाए तो मिली जानकारी के अनुसार कई सालों से आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने इन अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही नहीं की है। ऐसा लगता है समूचे लालगांव और सिरमौर क्षेत्र में राम राज्य हो गया है और सारे अवैध काम बंद हो गए हैं। सूत्रों की माने तो गांव – गांव में शराब बिकवाने का पूरा जिम्मा अवैध कारोबारी से मिलकर आबकारी विभाग के जिम्मेदारों ने ले रखा है। इसी वजह से इन अवैध शराब कारोबारी का कारोबार जगह – जगह फल फूल रहा है।

Dell 14, Intel 12th Gen Core i5-1235U प्रोसेसर लैपटॉप/8GB/512GB SSD Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now