कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 24 अप्रैल से 27 अप्रैल की अवधि में किसी भी प्रकार की खुदाई/टैचिंग कार्य न कराएं साथ ही कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल बीएसएनएल के दूरभाष केन्द्रों में सतत विद्युत आपूर्ति संचालित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान प्रस्तावित है। अत: इस दौरान दूर संचार सेवाएं संचालित किया जाना आवश्यक है। बीएसएनएल की फाइबर की कनेक्टिविटी में अवरोध न आए अत: उक्त अवधि में किसी भी प्रकार की खुदाई व टैचिंग कार्य बंद रखा जाए।
सोलर होम सोल्यूशन NXG1100 & 150Ah सोलर ट्युबलर बैटरी और 150W Poly Crys मॉड्यूल
उपार्जित गेंहू का परिवहन व भण्डारण कराते हुए किसानों को भुगतान कराएं – कलेक्टर
Post Views: 381