जवा पुलिस के संरक्षण में रात्रि 11 बजे के बाद भी खुली रहती है बरौली ठकुरान की कंपोजिट शराब दुकान ?

जवा, रीवा। आदर्श आचार संहिता के बावजूद भी नियमो का खुलकर किया जा रहा उल्लंघन। जवा तहसील अंतर्गत जवा मुख्यालय के बरौली ठकुरान में संचालित कंपोजिट शराब की दुकान का कोई नियम कायदा नही है जब चाहे खोले, जब चाहे बंद करे जबकि शासन के नियमानुसार रात्रि 11 बजे के बाद शराब दुकान नही खुलना चाहिए। लेकिन जवा पुलिस के सह पर रात्रि 12 बजे तक खुली रहती है। वही लोगो का कहना है कि ज्यादातर देखने मे मिला है कि रात्रि 12 बजे के बाद ही दुकान बंद होती है। वही दूरी ओर आदर्श आचार संहिता भी लागू है। इसके बाद भी कलेक्टर रीवा के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है क्योंकि उन्हें जवा पुलिस का संरक्षण जो प्राप्त है। अब देखना यही होगा को नियम विरुद्ध दुकान खोलने पर कार्यवाही होगी या सारे निर्देश कागजो तक ही सीमित रहेंगे। (कुष्मेन्द्र सिंह)

Luminous सोलर होम सोल्यूशन NXG1100 & 150Ah सोलर ट्युबलर बैटरी और 150W Poly Crys मॉड्यूल  Click Here 

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now