शिक्षक चुनाव प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें – जिला शिक्षा अधिकारी

file

जिला शिक्षा अधिकारी तथा नोडल अधिकारी डाक मतपत्र सुदामा गुप्ता ने कहा है कि सभी शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी दूसरे चरण के चुनाव प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। प्रशिक्षण 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में शामिल सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी अपने मतदाता परिचय पत्र, निर्वाचन संबंधी आदेश की छायाप्रति तथा मतदाता सूची के सरल क्रमांक की जानकारी अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आएं। सभी प्राचार्य एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों को उनके मोबाइल नम्बर अथवा अन्य माध्यमों से इसकी सूचना अनिवार्य रूप से दें। इन अभिलेखों को साथ में लेकर न आने पर चुनाव प्रशिक्षण मान्य नहीं किया जाएगा। उस शिक्षक को दुबारा चुनाव का प्रशिक्षण लेना होगा।

Voltas 1.5 टन 3 स्टार, इन्वर्टर स्प्लिट एसी सस्ते दामों में कीमत जाने

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now