डाक मतपत्र तथा चुनाव सामग्री के लिए नोडल अधिकारी तैनात

आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न कार्य संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार डाक मतपत्र तथा ईडीसी जारी करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय तथा प्राचार्य डाइट सुदामा लाल गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए एडीपीसी टीआर यादव तथा जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके द्वारा डाक मतपत्रों का आकलन कर उनका मुद्रण कराना, निर्वाचन कार्य में तैनात शासकीय सेवकों को ईडीसी जारी करना तथा सभी शासकीय कर्मचारियों को मतदान की सुविधा देने की जिम्मेदारी दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव सामग्री के लिए आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन को प्रभारी अधिकारी बनाया है। चुनाव सामग्री के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज द्विवेदी को नोडल अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री विनय श्रीवास्तव एवं एसडीओ लोक निर्माण विभाग सुधीर शुक्ला को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके द्वारा मतदान दलों को सामग्री वितरण कराना तथा जमा कराना, मतगणना की व्यवस्था, सामग्री वितरण स्थल पर बिजली, साउण्ड, टेंट, फर्नीचर आदि की व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत रोजगार मेले में 238 युवाओं का हुआ चयन

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now