त्योंथर रेलवे स्टेशन मझियारी में हादसों को रोकने ओवर ब्रिज की मांग

विधानसभा क्षेत्र त्योंथर 70 अंतर्गत आने वाले मझियारी रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पार करते हुए पूर्व में हुई कई घटनाओं को रोकने के लिए सरुई पंचायत निवासी अरविंद प्रताप सिंह द्वारा माननीय सांसद, माननीय उपमुख्यमंत्री एवं माननीय विधायक त्योंथर 70 को पत्र लिख मलहरा (फुट ओवर ब्रिज) की मांग की है।

जारी मांग पत्र में अरविंद प्रताप सिंह ने लिखा है, माननीय सांसद महोदय जी से विनम्र निवेदन है कि रीवा जिले के जनपद पंचायत त्योंथर अंतर्गत रेलवे स्टेशन मझियारी है जो कि सरूई गांव के समीप है। इस स्टेशन से 7- 8 गांव के लोग रोजाना आवागमन करते हैं और बहुतायत संख्या में महिलाऐं साथ में छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग लोग यात्रा करते हैं। स्टेशन पर 2 प्लेटफार्म हैं और बीच में 4 रेलवे लाईन है। प्लेटफार्म नंबर 2 पर अक्सर मालवाहक रेलगाड़ी खड़ी रहती है जिससे प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 के गांव तरफ जाने वाली बहुतायत संख्या मे यात्रीगण मालवाहक के नीचे से गुजरने के लिये मजबूर रहते हैं, जिससे अप्रिय घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है एवं पूर्व में घटना भी हो चुकी है, जिससे यात्री की रेलदुर्घटना में जान भी जा चुकी है। माननीय सांसद महोदय जी से समस्त रेलयात्री एवं समस्त सरूई ग्रामवासी सविनय निवेदन एवं आग्रह करते हैं कि मझियारी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 से प्लेटफार्म नंबर 1 पर जाने के लिये मलहरा (ओवरब्रिज) का निर्माण करा कर समस्त रेलयात्री एवं आसपास के गांव सरूई, गड़रगवां, बरहा, दमौती, सूती, हलार, जमुनिहा, कठार, विजयपुर आदि गांव के जनता-जनार्दन को लाभान्वित करें। जानकारी के मुताबिक रेलवे विभाग हमेशा से ही ऐसे स्टेशनों को उदासीन समझाता आया है लेकिन ध्यान दिया जाय तो यह रेलवे स्टेशन विधानसभा क्षेत्र त्योंथर 70 का एक मात्र रेलवे स्टेशन है और सबसे पुराना है।

प्रशासन के नाक के नीचे गैस एजेंसी कि मनमानी, 1400 – 1500 रूपए लेकर देते हैं उज्ज्वला कनेक्शन

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now