अमर शहीद रघुनाथ द्विवेदी कब्बड्डी प्रतियोगिता : मुजफ्फरनगर विजेता प्रयागराज बनी उपविजेता

अनूप कुमार गोस्वामी, जवा। श्री निवास तिवारी विद्या सदन हायर सेकंडरी स्कूल नगवां में आयोजित तीन दिवसीय अमर शहीद रघुनाथ द्विवेदी कब्बड्डी प्रतियोगिता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी स्मृति प्रसंग के अंतिम दिन भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया, आयोजन के मुख्यअतिथि अजय मिश्रा बाबा महापौर रीवा एवं अध्यक्षता वरिष्ठ नेता गोविंददास तिवारी ने किया, विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण द्विवेदी रहे, आयोजन के सर्वप्रथम अमर शहीद रघुनाथ द्विवेदी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित तथा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों का पुष्ष प्रतीक एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया, विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं स्वागत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, आयोजन समिति की और से सच्चाई के प्रतीक दो सफेद कबूतरों को आसमान की और छोड़ा गया,इस दौरान पटाखे एवं स्काउट बैंड की गूंज पूरे परिसर में गूंजमान होता रहा, खिलाड़ियों ने मशाल जुलूस निकाला एवं दो महान विभूतियों की स्मृतियों में तिरंगे के रंग में दो गुब्बारे जिसमें अमर शहीद एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की फोटो लगी आसमान की और अतिथियों द्वारा छोड़ा गया, इस दो महान विभूतियों के नाम, नम आंखों से गगनचुंबी नारे अमर रहे लगाएं गए।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया, जिसमें विजेता मुजफ्फरनगर उप विजेता प्रयागराज टीम रही जिन्हें पुरस्कार वितरण किया इस दौरान विद्यालय के नेशनल एवं राज्यस्तरीय खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया, मुख्य अतिथि महापौर अजय मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन एक एतिहासिक कार्यक्रम रहता है, जिसका इंतजार पूरे एक साल बहुत ही बेसब्री से रहता, उसका कारण यह है कि, एक तो अमर शहीद का नाम हमे देश भक्ति की याद दिलाता है दूसरा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी जो जनसेवा की भावना मन में जागृत करता है, दोनों ही महापुरुषो को सत सत नमन करते हुए खिलाड़ीयों को शुभकामनाएं दी, अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंददास तिवारी ने कहा कि यह आयोजन और यह विद्यालय दोनों ही मेरे पूज्य दादा जी के नाम से है और उनका लगाव सदैव यहां से रहा है यहां आप सब के बीच आने बाद ऐसा लगता ही नहीं की वो हमारे बीच नहीं हैं, निश्चित रूप से यह आयोजन हम-सब को गौरवान्वित महसूस होता, मैं आयोजन समिति एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को आभार ज्ञापित करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं,संचालन आयोजक सचिव शिवबालक पाण्डेय ने किया आभार प्रदर्शन बालेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने किया प्रमुख रूप से, वरिष्ठ नेता विजेंद्र द्विवेदी, डाक्टर अरुणेंद्र शेषर मिश्रा, रमेश तिवारी अमहिया, रामप्रकाश मिश्रा डैडू, अमित चतुर्वेदी, तुलसीदास द्विवेदी,अमर बहादुर गुप्ता,धानेन्द्र द्विवेदी,अरुण सिंह पिन्टू,एस,एन मिश्रा अतरैला, वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह, शिवकुमार मिश्र अध्यक्ष अधिवक्ता संघ जवा, डाक्टर कंकौरिया जी, बाबूलाल द्विवेदी,तरुणेन्द्र द्विवेदी, बृजवासी शुक्ला, डाक्टर सत्यपाल पाण्डेय, रामजी तिवारी, जयदीप सिंह, हर गोपाल सिंह, बुद्धिलाल सिंह पटेल,अनिल पटेल, विश्वनाथ द्विवेदी सुशील शुक्ला,धानेन्द्र पाण्डेय, बृजेन्द्र द्विवेदी, लालजी सिंह, रविन्द्र द्विवेदी, औंकार द्विवेदी प्राचार्य, दिनेश द्विवेदी,विनोद पाल नीरज द्विवेदी,शिवगणेश पाण्डेय,पूरनमल साहू, राजकुमार सिंह पुनीत मिश्रा,राममनोरथ विश्वकर्मा,अनूप कुमार गोस्वामी, देवेन्द्र मिश्रा,ललन मिश्रा, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9294525160

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।