कुशमेन्द्र सिंह, रीवा। ख़बर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है, जहां बोरी में मिली महिला व नवजात बच्ची की शिनाख्त सुनीता साकेत के रुप में हुई है। मृतका के परिजनो ने आशिक पर लगाया हत्या का आरोप। साथ ही परिजनों ने मृतका सुनीता साकेत की 12 साल की बच्ची के गायब होने का शक भी आशिक पर जताया है।
क्या था मामला
बीते कल में सोहागी थाना के सोनौरी चौकी क्षेत्र में नैना नदी में एक महिला और नवजात बच्ची के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही थी। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को नैना नदी में भूसा वाले प्लास्टिक के बोरे में महिला का शव मिला, वहीं पांच फीट की दूरी पर दूसरे बैग में नवजात बच्ची का शव मिला। नैना नदी में जहां शव मिले हैं, वहां लगभग ढाई फिट ही पानी था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि महिला और नवजात की हत्या कहीं और करने के बाद वारदात को छुपाने के लिए नदी में फेंक दिया गया। ऐसा लग रहा था कि बच्चे का जन्म किसी हॉस्पिटल में हुआ है, उसके बाद ही दोनों की हत्या कर दी गई थी।
आप अपनी ख़बर, शिकायत या सुझाव यहाँ साझा कर सकते हैं। हम आपकी निजता का पूरा ख्याल रखेंगे – 9294525160
प्रेमी पर हत्या का आरोप
मंगलवार को नैना नदी पर बने ककरहा पुल के नीचे मिली माँ – बेटी के शव की पहचान सुनीता साकेत उम्र 30 वर्ष पत्नी ओम प्रकाश साकेत निवासी मानेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। परीजनो का आरोप है कि सुनीता साकेत अपने घर से 6 महीने से गायब थी। जिसकी सूचना परिजनो ने सीटी कोतवाली पुलिस को दी थी लेकिन 6 महीने तक सुनीता का कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन पहले ही परिजन आईजी कार्यालय रीवा पहुंच कर पुनः गुमशुदगी की शिकायत की थी और आज सुनीता साकेत के साथ ऐसी घटना हो गई।
हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से
माँ – बेटी के साथ हुई वारदात को लेकर परिजन ने मृतका के प्रेमी शिवेंद्र सिंह निवासी करहईया रीवा पर आरोप लगाएं हैं। साथ ही मृतका सुनीता साकेत की एक और बच्ची का जिक्र कर सनसनी फैला दी है। परिजनों के मुताबिक मृतका सुनीता साकेत की बड़ी बच्ची नैनसी साकेत उम्र 12 साल भी लम्बे समय से गायब है और इस पूरे मामले में कई महीनों से हम लोग पुलिस थानों के चक्कर काट रहे थे। अगर समय रहते पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाई होती तो आज इतनी बड़ी वारदात नहीं होती।
एक नज़र
पूरे मामले में परिजनों का आरोप महिला के प्रेमी शिवेंद्र सिंह पर है। हालाँकि शिवेंद्र सिंह कौन है क्या है कहाँ है इस पर कोई भी जानकारी नहीं है। अभी तक मामले में सिर्फ मृतका सुनीता साकेत और नवजात बच्ची पर ही कहर की खबर है लेकिन मृतका की बड़ी बेटी के गायब होने की बात कर परिजनों ने शासन – प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। नैनसी कहाँ है किस हालत में है गंभीर पहेली बनी हुई है।




