राजमार्ग 30 पर 25 किलोमीटर के भीतर चल रहे हैं दो टोल बैरियर एक को समाप्त किया जाय

चाकघाट। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में टोल टैक्स के नाम पर हो रही नियम विरुद्ध वसूली लोगों के गले नहीं उतर रही है। जहां एक और नारीबारी के समीप गन्ने में टोल बैरियर लगाकर वाहनों से वसूली की जा रही है वहीं इसी मार्ग में रीवा जाते समय सोहागी पहाड़ के ऊपर भी टोल बैरियर लगाकर दुबारा वसूली हो रही है। इन दोनों टोल बैरियर के बीच मात्र 25 किलोमीटर की दूरी है। इन 25 किलोमीटर के बीच दो बैरियर लगाकर टोल के नाम पर हो रही वसूली शासन के टोल नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। अभी हाल में ही सोशल मीडिया के माध्यम से यह बात उभर कर सामने आई है की राष्ट्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सदन को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि 60 किलोमीटर के पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल वसूली नहीं होनी चाहिए किंतु राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जोकि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है वहां 25 किलोमीटर के भीतर ही दो टोल बैरियर लगाकर वसूली की जा रही है। इस वसूली से जहां एक और वाहन स्वामियों को दोबारा पैसा देना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो देश के परिवहन मंत्री की घोषणा और शासन की योजना का खुला उल्लंघन यहां पर हो रहा है। न जाने कितने अधिकारी और जिम्मेदार लोग इस बैरियर से गुजरते हैं और इस अन्याय को अभी तक रोक नहीं पाए हैं। यहां 25 किलोमीटर के भीतर दो टोल बैरियर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी की घोषणा को झूठी साबित कर रही है। सड़क परिवहन विभाग के अधिकारी इस मामले में उतने गंभीर नहीं है जितना की गंभीर होने का दावा भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। एक टोल बैरियर से दूसरी टोल बैरियर की दूरी को नज़र अंदाज़ किया जा रह है। जहां एक ओर शासन की भ्रष्टाचार पर नियंत्रण की पोल खुल रही है वहीं वाहन स्वामियों को भी आर्थिक शोषण का शिकार बनाया जा रहा है। इस मामले की जांच करके और दोनो टोल बैरियर में एक को समाप्त किया जाना चाहिए। इस संदर्भ में नगर परिषद के अध्यक्ष विभव कुमार जायसवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ पत्रकार राम लखन गुप्त ने भी भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को पत्र लिखकर गन्ने टोल प्लाजा को समाप्त किए जाने की भी मांग की है। (रामलखन गुप्त, वरिष्ठ पत्रकार)

आप अपनी ख़बर, शिकायत या सुझाव यहाँ साझा कर सकते हैं। हम आपकी निजता का पूरा ख्याल रखेंगे

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now