आगामी शिविर को लेकर चाकघाट व्यापार मंडल की मासिक बैठक हुई संपन्न

चाकघाट व्यापार मंडल नगर परिषद् चाकघाट की मासिक बैठक हुई संपन्न। बैठक में विभिन्न विषय में चर्चाओं के साथ ही आगामी 24 जनवरी 2024 को लगने वाले निःशुल्क होम्योपैथिक एवं नेत्र परीक्षण शिविर के आयोजन को लेकर अहम् मुद्दों पर चर्चा की गई। हर महीने की ही तरह इस बार भी निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इस बार शिविर में एक और नई व्यवस्था जोड़ी गई है। जिसमें प्रयागराज के जाने माने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर आनंद प्रकाश सिंह, डॉक्टर सागर गुप्ता, डॉक्टर संतोष कुमार यादव निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। इस बार दोहरे शिविर को लेकर चाकघाट व्यापर मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में निःशुल्क शिविर में पहुँच कर स्वास्थ्य लाभ उठायें। आपको बता दे हर बार की तरह तृतीय निःशुल्क शिविर भी चकेश्वर नाथ बड़े हनुमान मंदिर चाकघाट में आयोजित है। जिसमें सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं मोतियाबिंदु ऑपरेशन और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित है।

चाकघाट व्यापार मंडल की मासिक बैठक में अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता गोलू, सचिव धीरज बाबू केसरवानी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार केशरवानी बच्चा, सहसचिव अजय सोंधिया बच्चा, मिडिया प्रभारी चन्द्र किरण मिश्र चन्दन भइया सहित अन्य पदाधिकारी अभिषेक केशरवानी बुलट, शारदा प्रसाद केसरवानी, कृष्ण कुमार केसरवानी मुन्ना भैया, सुनील तम्रकार, दिनकर भाई बघेडी, जितेंद्र गुप्ता, शंकर जायसवाल, नागेश्वर पान, संजय केसरवानी सब्जी, उमाशंकर गुप्ता, दादू प्रमोद डांगे, सिंटू जैन, पंकज कुमार केसरवानी, सुनील नामदेव, संजय गुप्ता, डॉक्टर कृपाशंकर शुक्ला, लाला केशरवानी, मुकेश गुप्ता बघेड़ी, विनोद कुमार केसरवानी बघेड़ी, सुरेश केसरवानी बबलू, शारदा केसरवानी बुक सेलर, ईशू केशरवानी पत्रकार सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

त्योंथर के लाल को नम आँखों से दी गई अंतिम विदाई – शहीद अनिल कुमार मिश्र

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।