रीवा के 12 फ़रार आरोपियों पर इनाम घोषित

रीवा एसपी विवेक सिंह ने रीवा के 12 फ़रार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। जहां शहर और ग्रामीण थानों में दर्ज अलग-अलग अपराधों में फरार अपराधियों की सूचना देने पर इनाम दिए जाएंगे। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया गया है जो पुलिस की पकड़ से दूर हैं। एसपी कार्यालय से जो आदेश जारी हुआ है, आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय थाने के चार अपराधियों, सिविल लाइन थाने के एक अपराधी, सिटी कोतवाली थाने के एक अपराधी,सिरमौर थाने के पांच और जनेह थाने के एक आरोपी की गिरफ़्तारी पर इनाम घोषित किए गए हैं। जहां इनाम की रकम 3 हजार से 5 हजार तक रखी गई है वहीं सभी बदमाशों पर कुल जारी किए गए इनाम की राशि 44 हजार रुपए है।

रीवा में ED का छापा : देर रात शराब कारोबारी के घर पड़ा ED का छापा

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now