सड़क निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के लिए कलेक्टर का निर्देश

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सड़क निर्माण कार्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि सड़क निर्माण के कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ नियत समय में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे कृषि महाविद्यालय सड़क निर्माण कार्य की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि पुलियों का कार्य शीघ्र पूर्ण करें तथा इस मार्ग का लोकार्पण करायें। उन्होंने विक्रम पुल से पचमठा पहुंचमार्ग तथा रौसर होकर मुकुन्दपुर पहुंचमार्ग की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में कार्यपालन यंत्री ने अवगत कराया कि नईगढ़ी देवतालाब मार्ग का कार्य आगामी दो माह में पूरा करा लिया जायेगा। कलेक्टर ने तिवनी मोड में मनगवां में बनाये जा रहे सड़क उन्नयन कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा कार्य को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएच की समीक्षा के दौरान गुढ़ कस्बे में निर्माणाधीन सड़क कार्य को फरवरी माह तक पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले सहित पीडब्ल्यूडी, सेतु निर्माण तथा एमपीआरडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय युवा दिवस : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now