वर्ष तथा माह के प्रथम दिन एक जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ वंदे मातरम का गायन

वर्ष तथा माह के प्रथम दिन एक जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रात: 11 बजे अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने वंदे मातरम का गायन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी नए वर्ष में स्वस्थ तथा ऊर्जावान रहें। नई ऊर्जा के साथ सौंपे गए उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करके हर पात्र हितग्राही तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। स्वयं में नए कौशल विकसित करने तथा प्रशासनिक ज्ञान के लिए सतत प्रयत्नशील रहें। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सोनाली देव, डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिकरवार, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे तथा अन्य अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालयों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

नए साल के पहले दिन 10374 पर्यटक पहुंचे व्हाइट टाइगर सफारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now