पंचायत उप चुनाव : चुनाव के लिए रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात

पंचायतराज संस्थाओं में जनपद सदस्य, सरपंच, पंच तथा अन्य पदों के निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्वाचन संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसरों की तैनाती की है। जनपद पंचायत मऊगंज में तहसीलदार सौरव मरावी को रिटर्निंग आफीसर तथा खण्ड पंचायत अधिकारी अनिल मिश्रा को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। जनपद पंचायत हनुमना में तहसीलदार बैसाखूलाल प्रजापति को रिटर्निंग आफीसर तथा सीईओ जनपद पंचायत एके सिंह को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।

जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत नईगढ़ी में नायब तहसीलदार दीपक कुमार तिवारी को रिटर्निंग आफीसर तथा सीईओ जनपद पंचायत श्रीमती कल्पना यादव को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। जनपद पंचायत त्योंथर में नायब तहसीलदार राजेश तिवारी को रिटर्निंग आफीसर तथा खण्ड पंचायत अधिकारी विद्याकांत पाण्डेय को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। जनपद पंचायत सिरमौर में तहसीलदार आंचल अग्रहरि को रिटर्निंग आफीसर तथा सीईओ जनपद पंचायत योगेन्द्र पाण्डेय को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। जनपद पंचायत गंगेव में तहसीलदार नीलेश कुमार सिंह को रिटर्निंग आफीसर तथा सीईओ जनपद पंचायत राहुल पाण्डेय को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now