अनुसूचित जनजाति के सात उम्मीदवारों को प्रोत्साहन राशि मंजूर

आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा में सफल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। प्रारंभिक परीक्षा में पहली बार सफलता प्राप्त करने वाले को 20 हजार तथा दूसरी बार सफलता प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वर्ष 2022 की प्रारंभिक परीक्षा में पहली तथा दूसरी बार सफल होने वाले 7 उम्मीदवारों को एक लाख 20 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मंजूर की गई है। उम्मीदवारों के बैंक खाते के माध्यम से इसका भुगतान किया जा रहा है। इस संबंध में जिला संयोजक डीएस परिहार ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में पहली बार सफलता प्राप्त करने पर अमन कुमार वर्मा निवासी ग्राम सतपुरा, उमेश रावत निवासी ग्राम बेलहाई, पंकज माझी निवासी ग्राम खजुरी, आशीष कोल निवासी फूल तथा अजीत कुमार माझी निवासी ग्राम आमिलकोनी को 20-20 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा में दूसरी बार सफल होने पर राकेश वर्मा निवासी ग्राम चुनरी तथा सीमा देवी कोल निवासी ग्राम बांसा को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मंजूर की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now