खजुआ कला के सगरा तालाब में, युवक की लाश तैरती हुई मिली है

खबर है मध्य प्रदेश के रीवा जिले से जहां गुढ़ थाना अंतर्गत ग्राम खजुहा कला के सगरा तालाब में रोहित केवट पिता मत्थुर केवट उम्र 22 वर्ष निवासी खजुहा कला की लाश सगरा तालाब में तैरती हुई मिली है। जानकारी के मुताबिक मृतक के परिजनों ने 7 नवम्बर को गुढ़ थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक युवक को पत्थर में बांधकर तालाब में फेंक दिया था, शरीर में कई जगह चोट के निशान एवं गले मे गमझा बंधा हुआ पाया गया है। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर गुढ़ थाना प्रभारी विकाश कपीस के साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। जिसके बाद खजुहा कला गांव में आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 39 रीवा सीधी रोड रेडियो स्टेशन महसांव के समीप जाम लगाकर हत्यारो की तत्काल गिरफ्तारी करने पुलिस प्रशासन से माग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now