कमांडो के जिला बदर होने के बाद धर्म पत्नी ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान, जनता में आक्रोश

अनूप गोस्वामी, त्योंथर। एक तरफ कानून व्यवस्था बनाए रखने के नाम पर जिला कलेक्टर द्वारा विंध्य जनता पार्टी से त्योंथर 70 के प्रत्याशी अरुण कुमार गौतम को जिला बदर का आदेश किया गया तो दूसरी तरफ उनकी धर्म पत्नी चुनावी प्रचार मैदान में उतर गई हैं। जिसके बाद जनता का भावनात्मक रुख अरुण कुमार गौतम की तरफ झुकना बताया जा रहा है। कमांडो अरुण कुमार गौतम के समर्थकों का कहना है कि राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि कमांडो को फ़साने के लिए दिन – रात साजिशें चल रहीं थी। जब तक उन्होंने उम्मीदवार का नामांकन नहीं भरा था तब तक कोई सूचना नहीं दी गई और जैसे ही नामांकन दाख़िल होता है, सारे के सारे दोष उनके ऊपर मढ़ दिए गये। चुनावी प्रचार मैदान में उतरी कमांडो अरुण कुमार गौतम कि पत्नी को जनता कि भरपूर सहानुभूति मिल रही है। इतना ही नहीं कमांडो के समर्थन में लोगों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई और शासन – प्रशासन के तानाशाह रबैये पर आक्रोश भी व्यक्त किया गया। कमांडो के जिला बदर को लोग राजनीतिक षड्यंत्र बता रहे और कह रहे कि जब मैदान में सामना करने कि हिम्मत नहीं हुई तो कूटनीति कर लोकतंत्र कि हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि अगर कमांडो पर मुकदमा चल रहा था या आपराधिक मामलों में संलिप्त रहते थे तो बीते कुछ महीनों में उनकों कई जगह आंदोलन करने कि अनुमति कैसे मिल गई थी ? क्या कमांडो अरुण गौतम के साथ चल रहे मामले का जमीनी राजनीति पर कोई प्रभाव पड़ेगा ?

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now