रीवा ब्रेकिंग : बड़ी तादात में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए लोग

शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह भइया साहब के चुनावी जनसंपर्क अभियान की कड़ी में गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सबसे पहले तमरी पहुंचे जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता राज नारायण शुक्ला से सौजन्य मुलाकात की, वहीं कुंवर कपिध्वज सिंह भइया साहब ने उन्हें उनके सैकड़ो भाजपा के साथियो के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई, इधर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के पाश्चात् राज नारायण शुक्ला ने गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड जीत दर्ज करा कर कांग्रेस पार्टी का परचम लहराने का संकल्प लिया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमिरती पहुंचे जंहा भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्यमणि पाण्डेय को भी उनके सैकड़ों सहयोगियों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया, और उन्हें विधिवत कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई, इसके बाद श्री सिंह गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के अमिरती पहुंचे जहां बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय पाण्डेय और विपिन पाण्डेय को भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारीयो के साथ कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई, तत्पश्चात वे पंडोखर पहुंचे जहां हरिजन आदिवासी बस्ती में आयोजित सार्वजानिक नुक्कड़ सभा में सम्मिलित हुए और उपस्थित वरिष्ठ सम्मानित क्षेत्रीय जनों से सप्रेम मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र से उपस्थित जनता जनार्दन को अवगत कराया, वहीं पंडोखर में ही पूर्व सरपंच हरिहर प्रसाद तिवारी के यहां पहुंच कर सामान्य मुलाकात की और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्यता पर चर्चा की। इसके बाद ओढ़की पहुंचे जहां अतेंद्र तिवारी जी के यहां आयोजित सार्वजानिक आमसभा में सम्मिलित हुए एवं उपस्थित वरिष्ठ सम्मानित क्षेत्रीय जनों से सप्रेम मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र से अवगत कराया।ओढकी में वरिष्ठ समाजसेवी रुद्रप्रसाद तिवारी का आशीर्वाद प्राप्त कर रूद्र प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में ज़नसंपर्क किया और प्रचंड बहुमत से कांग्रेस को जीतने का आशीर्वाद प्रदान किया। जनसंपर्क अभियान के क्रम में कुंवर कपिध्वज सिंह भइया साहब गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के रौरा पहुंचे जहां देवी मंदिर परिसर में आयोजित सार्वजानिक नुक्कड़ सभा में सम्मिलित हुए एवं उपस्थित वरिष्ठ सम्मानित क्षेत्रीय जनों से सप्रेम मुलाकात की, रौरा के बाद श्री सिंह अमिलिकी पहुंचे, जहां आयोजित सार्वजानिक आमसभा में सम्मिलित हुए, इसके बाद वे अमिलिकी पहुंच गए जहां आयोजित सार्वजानिक आमसभा में सम्मिलित हुए, इसके बाद गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांगेस पार्टी को प्रचंड बहुमत में जिताने की अपील की।

एक नज़र
चुनाव कि सुगबुगाहट आते ही दावेदारों द्वारा अपने – अपने क्षेत्रों में दावेदारी शुरू हो गई थी। जैसे – जैसे प्रत्यशियों कि घोषणा शुरू हुई संख्या बल कम होने लगा। जिनपर पार्टियों ने भरोषा किया उनसे पृथक जो लोग उम्मीदवार बनने से रह गये या नाराज़ हो गए, उन्होंने या तो दूसरी पार्टी कि सदस्यता ले ली या फिर निर्दलीय ही मैदान में उतर गए लेकिन कुछ ऐसे भी थे जो मात्र कार्यकर्त्ता के नाम से जाने जाते थे, अब वो मौका पाकर दूसरी पार्टियों में जुड़ रहे और अपने समर्थकों को भी जोड़ रहे। यह क्रम चुनाव के दौरान और बाद भी निरंतर चलता रहता है।

भाजपा ने कई बड़े चेहरों को किया पार्टी से निष्काषित

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now