विधानसभा क्षेत्र 73 मनगवां में नामांकन पत्र दाखिल करने के छठवें और अंतिम दिन 30 अक्टूबर को कुल आठ उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर पीएस त्रिपाठी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मनगवां में 30 अक्टूबर को श्री गणपति बंसल ने आदिम समाज पार्टी, प्रीति वर्मा (साकेत) ने समाजवादी पार्टी, राजनारायण भारतीय सुभाष सेना, मेवालाल प्रजापति भागीदारी पार्टी, दिनेश कुमार सतनामी आजाद समाज पार्टी कांशीराम, रमेश साकेत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रमेशचन्द्र तथा शिवदास कोरी ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार दो नवम्बर तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।
चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से