विधानसभा क्षेत्र मऊगंज : अंतिम दिन 30 अक्टूबर को कुल 10 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र

विधानसभा क्षेत्र 71 मऊगंज में नामांकन पत्र दाखिल करने के छठवें और अंतिम दिन 30 अक्टूबर को कुल 10 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर राजेश मेहता ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में भैयालाल कोल बहुजन समाज पार्टी, रामबहादुर पटेल पीपुल्स पार्टी आफ इण्डिया डेमोक्रेटिक तथा नूर मोहम्मद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ददन प्रसाद मिश्र, सुरेश कुमार सेन, सुशीला गुप्ता, महरूनिशा, चन्द्रशेखर मिश्रा, ब्राम्हदेव सिंह तथा ब्राम्हदत्त मिश्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार दो नवम्बर तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now