विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 5 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

विधानसभा चुनाव के निर्वाचन की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई थी। विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर में नामांकन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन 27 अक्टूबर को कुल पाँच उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर भारती मेरावी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में श्रीमती सरिता पाण्डेय ने आम आदमी पार्टी, शिवप्रसाद साहू ने बहुजन मुक्ति पार्टी, लालमणि कुशवाहा ने अखण्ड भारत जनता पार्टी, देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। छेदी लाल कोल ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र 30 अक्टूबर तक दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार दो नवम्बर तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now