पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार युवक से 3 लाख रुपए किया बरामद

विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर को देखते हुए रीवा सीधी सीमा मोहनिया टनल के समीप एस एस टी टीम द्वारा सीधी से रीवा आ रहे युवक के कार में रखे 3 लाख रुपये नगद बरामद किए जिसके कागजात न मिलने पर पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है युवक 3 लाख लेकर सीधी जिले से रीवा की ओर आ रहा था इसको सीधी सीमा पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है कार्यवाही के दौरान गुढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस एएसआई सुरेश साकेत सहित स्टाफ के कई कर्मचारी मौजूद रहे।

खबर विस्तार से
रीवा जिले में अंतर राज्यीय ,अंतर जिला नाको को चुनाव आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देश पूर्व से दिए गए हैं। जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनकर तथा डीएसपी मुख्यालय हिमाली सोनी के , मार्गदर्शन में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को सुबह 11:00 बजे रीवा सीधी टनल ग्राम बदवार में, संचालित स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा वाहन क्रमांक एमपी 53 सीए 8417 को चेक करने पर, चालक निलेश पिता हीरालाल जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी थाना चुरहट सीधी के पास से ₹3 लाख रुपए कैस जप्त किए गए। चालक से रूपए कहां से लाए कहां ले जा रहे थे आदि पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज या रिकॉर्ड आदि प्रस्तुत नहीं किया। जो पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के चलते ₹300000 नगद जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now