विधानसभा निर्वाचन 2023 : मतदाता जागरूकता कैलेण्डर के अनुसार गतिविधियाँ जारी

विधानसभा निर्वाचन 2023 के सिलसिले में रीवा एवं मऊगंज जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता स्वीप के कैलेण्डर के अनुसार जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन किया गया है। इसी प्रकार गत लोकसभा निर्वाचन 20219 में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न खेल एवं रंगोली, क्विज, पेंटिंग व निबंध आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही रीवा एवं मऊगंज में सभी महाविद्यालयों में मतदाता कैम्पस एम्बेसडर की नियुक्ति की गई है। मतदान के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता शपथ भी दिलाई जा रही है। मऊगंज जिले के एसडीएम बीके पाण्डेय ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया। आगामी 17 अक्टूबर को स्थानीय जलसा गार्डन में मतदाता जागरूकता पर आधारित गरबा उत्सव का आयोजन शाम 5 बजे से किया गया है। इसी क्रम में 19 अक्टूबर को नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा तथा नगर निगम क्षेत्र में स्वीप प्रेक्षक के उपस्थिति में मतदाता रैली निकाली जायेगी।

यह भी देखें : दुष्कर्म के आरोपी को मारने चौकी में घुसी आक्रोशित भीड़

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now