राजनैतिक दलों को प्रदान की गई अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची

कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में निर्वाचन की जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि मतदाता सूची का सभी मतदान केन्द्रों में 4 अक्टूबर को अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है। इसके संक्षिप्त पुनरीक्षण में संशोधन तथा परिवर्धन के लिए एक लाख से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनका भलीभांति परीक्षण कर पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। इसी तरह मतदाताओं के नाम पृथक करने तथा एक मतदान केन्द्र से दूसरे में स्थानांतरित होने की भी कार्यवाही की गई है। निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद मतदाता सूची से नाम काटने और शिफ्ट करने के नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे। लेकिन जो आवेदन पत्र पूर्व से दर्ज हैं उन पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आज सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मतदाता सूची प्रदान की गई है। सभी राजनैतिक दल प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलए नियुक्त करके मतदाता सूची का सत्यापन करा लें। मतदान केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा अवश्य लें। मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। सभी राजनैतिक दल सम्पत्ति विरूपण अधिनियम तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन कराने में सहयोग करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में नोडल अधिकारी व्यय लेखा आरके प्रजापति तथा सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now