जन सुनवाई : 141 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई

कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सहायक कलेक्टर सोनाली देव तथा संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा ने आमजनता के आवेदन पत्रों में सुनवाई की। संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में आवेदन पत्रों के निराकरण के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में सीमांकन, अतिक्रमण हटाने, उपचार सहायता, पेंशन प्रकरण, मजदूरी भुगतान, खाद्यान्न वितरण सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदनों की सुनवाई की गई। जन सुनवाई में संतु देवी निवासी ग्राम चिल्ला ने गांव के तालाब में शासन से पट्टा प्राप्त करने के बाद किए जा रहे मछली पालन में सरपंच मदरो द्वारा बाधा डालने की शिकायत की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकरण में कार्यवाही कर उसका निराकरण करेंगे। राघवेन्द्र निवासी गढ़ ने उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त न होने की शिकायत की। अपर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को आवेदक को खाद्यान्न उपलब्ध कराने तथा लापरवाह सेल्समैन के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। राजबहोर कुशवाहा निवासी ग्राम पिपरी ने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार सिरमौर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम रौर के ग्रामवासियों ने गांव से ग्राम पंचायत भलुहा तक सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए आवेदन पत्र प्रेषित किया गया। जन सुनवाई में संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now