जिले में अब तक 463.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, त्योंथर के हाल बुरे

जिले में पिछले 10 दिनों से वर्षा न होने के कारण तापमान में तेजी से वृद्धि हुई। खरीफ की फसलों के लिए भी पानी की बहुत आवश्यकता थी। जिले में 18 अगस्त को 4.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। शाम में हुई इस वर्षा से फसलों को राहत मिली है। तापमान में भी कमी आई है।  जिले में एक जून से अब तक कुल 463.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि इस अवधि में तहसील हुजूर में 575 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 385.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 686 मिलीमीटर, सिरमौर में 382.6 मिलीमीटर, त्योंथर में 166 मिलीमीटर, मऊगंज में 494.4 मिलीमीटर, हनुमना में 420.8 मिलीमीटर, सेमरिया में 425 मिलीमीटर, मनगवां में 667 मिलीमीटर, जवा में 450.2 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 448 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 374.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।

बारिश को लेकर अगर तराई क्षेत्र त्योंथर की बात की जाय तो यहाँ के किसान झेल रहे हैं दोहरी मार। एक तरफ प्रकृति से उपेक्षा तो दूसरी तरफ शासन – प्रशासन की योजनों के लाभ से वंचित किसान अब अपनी बर्बादी का मंजर खुली आँखों से देख रहे। किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए बनाई गई नहर और उसके माइनर तो पहले ही भ्र्ष्टाचार के भेंट चढ़ गए थे और अब जो बचा है वो भी धीरे – धीरे खण्डार होने के कगार पर हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now