समाज सेवा में तत्पर जनरक्षा क्लिनिक एवं विंध्य अलर्ट मीडिया संस्थान में “प्रथम ध्वजारोहण”

बघेड़ी। त्योंथर तहसील क्षेत्र भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूम – धाम से मनाया गया। कहीं विद्यालयों ने मनमोहक रैली निकली तो कुछ विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज़ादी के महोत्सव के अवसर पर जनरक्षा क्लिनिक बघेड़ी एवं विंध्य अलर्ट मीडिया कार्यालय बघेड़ी में प्रथम ध्वजारोहण के पश्चात उद्घाटन समारोह भी मनाया गया। इस दौरान मौजूद लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया और भारत माता के जय घोष के बाद आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के नारे लगाए गए और उनके अभूतपूर्व बलिदान को याद किया गाया। कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्र रक्षा जिला निर्माण मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकताओं द्वारा “त्योंथर को जिला बनाओ” के भी नारे लगाए गए। साथ ही सक्रिय कार्यकर्त्ता एवं समाज सेवी अमरनाथ गौतम जी द्वारा “त्योंथर को जिला बनाओ” मांग को लेकर क्षेत्र में सक्रिय समाज सेवियों, नेताओं के साथ – साथ आम जनता का भी आवाहन किया गया।

प्रथम ध्वजारोहण एवं उद्घाटन समारोह को लेकर जनरक्षा क्लिनिक, बघेड़ी के संचालक डॉ कृपा शंकर शुक्ल जी द्वारा आयोजन में उपस्थित सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया गाया। साथ ही समाज में फैली नशे जैसी बिमारी को लेकर भी लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के समापन में विंध्य अलर्ट मीडिया से चन्दन भइया ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को जन जागरूकता के लिए आगे आने के लिए कहा है ताकि जैसे शरीर बिमार होने पर डॉक्टर से इलाज कराना पड़ता है, वैसे ही समाज में व्यापत बिमारी को एक समाज सेवी बैठ के सुलझाता है। उनके द्वारा उपस्थित लोगों के साथ – साथ क्षेत्र के लोगों का भी दिल से साथ देने के लिए आभार प्रकट किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता रामशंकर मिश्र जी (उच्च न्यायलय), अधिवक्ता अखिलेश द्विवेदी “झल्लर जी”, कवि शिवाकांत त्रिपाठी “सरस जी”, कवि सुधाकान्त मिश्र “बेलाला जी”, पूर्व प्राचार्य कन्या हायर सेकंडरी स्कूल चाकघाट प्रभा पाण्डे जी, शिक्षक इन्दुमति तिवारी जी, रंजना यादव जी (नर्स), गृषा शुक्ला जी (राष्ट्र रक्षा जिला निर्माण मंच), रिट. कमलाकांत मिश्र जी (सीशुब), सुदामा प्रसाद मिश्र “व्यास जी”, धर्मेश शुक्ल “साहब जी”, स्वछता ग्राही संघ जिला अध्यक्ष पारस नाथ मिश्र जी, राज किरण मिश्र जी “कुन्दन”, प्रदीप कुमार मिश्र जी “गुनी” (संचालक श्री शारदा विद्या पीठ स्कूल बघेड़ी), मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मिश्र जी “धीरू”, किसान एवं समाज सेवी देवी शंकर मिश्र जी, अजय सोंधिया (अजय मोबाइल शॉप चाकघाट), विनोद गुप्ता (नैनो बिग बाजार बघेड़ी), दीपक यादव (राज प्रिंटिंग प्रेस बघेड़ी), अनिल सोनी, रिंकू शुक्ल के साथ -साथ अन्य लोग प्रथम ध्वजारोहण एवं उद्घाटन के साक्षी बने। कार्य्रकम को सुचारु रूप से चलाने में विश्व हिन्दू परिषद् चाकघाट प्रखंड के अध्यक्ष ब्रह्मानन्द त्रिपाठी जी “बिन्नू” एवं अनूप कुमार गोस्वामी जी (विंध्य अलर्ट मीडिया) द्वारा अहम् भूमिका निभाई गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।