मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कालेज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जी एसएएफ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लाड़ली बहना योजना की तीसरी किश्त वर्चुअल माध्यम से जारी करेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन को सैनिक स्कूल हेलीपैड, एसएएफ मैदान में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने तथा एसएएफ मैदान, वाहनों के पार्किंग स्थल एवं जनदर्शन मार्ग में पेयजल तथा साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे को मुख्य कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। मुख्य समारोह के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ, लोकार्पण एवं शिलान्यास संबंधी व्यवस्थाएँ सौंपी गई हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर को हेलीपैड, एसएएफ मैदान मुख्य कार्यक्रम स्थल, जनदर्शन कार्यक्रम के सम्पूर्ण मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। श्री सोनकर को मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के दौरान यातायात प्रबंधन एवं वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। मेडिकल कालेज के डीन डॉ मनोज इंदुलकर को मेडिकल कालेज में निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मिश्रा को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार एंबुलेंस एवं उपचार दल जनदर्शन कार्यक्रम तथा मुख्य कार्यक्रम मे तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय को समारोह स्थल में मंच की व्यवस्था, लाड़ली बहना सेना तथा लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के समारोह स्थल में बैठने की व्यवस्था, कन्या पूजन तथा लाड़ली बहना योजना से संबंधित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान में मंचीय व्यवस्था, ग्रीन रूम की तैयारी तथा सड़कों में सुधार की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now