मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय सम्मेलन 10 अगस्त को

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय सम्मेलन 10 अगस्त को एसएएफ मैदान रीवा में दोपहर एक बजे से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की 1.25 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना की तीसरी किश्त जारी करेंगे। लाड़ली बहना योजना के लिए जिले भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पिंक रैली निकाली गई। रीवा के विवेकानंद पार्क से निकाली गई पिंक रैली को पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  इस अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, डॉ अजय सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। रैली में लाड़ली बहना सेना की महिलाएँ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य महिलाओं ने शामिल होकर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। रैली का समापन अस्पताल चौराहे में किया गया।

Also Read : जनसुनवाई में 150 आवेदन आवेदन प्राप्त, कुछ पर हुई सुनवाई

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now