शिवम को कृत्रिम हाथ लग जाने पर खुशी का ठिकाना न रहा

जीवन में हाथों का बहुत महत्व है यदि आदमी दुर्घटनावश अपना हाथ ही गवां दे तो वह किसी काम का नहीं रहता अपने काम खुद नहीं कर पाता और उसे किसी न किसी सहारे की आवश्यकता पड़ती है। विकासखण्ड हनुमना के ग्राम कैलाशपुर के शिवम का अचानक दुर्घटना होने से उनका दाया हाथ कट गया। हाथ कटने से जैसे उनके जीवन की खुशियां ही छीन ली। एक हाथ होने पर भी अपने रोजमर्रा के काम वह स्वयं नहीं कर पाते थे। किसी न किसी सहारे की आवश्यकता पड़ती थी। पिछले 8 माह से शिवम एक हाथ से ही जितना बन पड़ता था उतना काम कर रहे थे।

एक हाथ कट जाने से शिवम विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने रीवा रेडक्रास सोसायटी कार्यालय गये और वहां विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ ही अपने हाथ न होने पर कृत्रिम अंग की जानकारी ली। रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि अब कृत्रिम अंग का निर्माण यहां की यूनिट द्वारा ही किया जाता है। चेयरमैन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने शिवम को दाये हाथ में नि:शुल्क कृत्रिम हाथ लगवाया। कृत्रिम हाथ लग जाने से शिवम की प्रसन्नता का ठिकाना ही न रहा। उसने डॉ. चतुर्वेदी को साधुवाद दिया और कहा कि कृत्रिम हाथ के सहारे मैं अपने रोजमर्रा के कार्य करने के लिए साक्षम हो जाऊगा। रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि आने वाले समय में रीवा जिले में कृत्रिम अंग का निर्माण यूनिट द्वारा पूर्णगुणता के साथ किया जा रहा है। आने वाले समय में रेडक्रास सोसायटी में आधुनिक मशीने, उपकरणों से लैस ब्लड बैंक, ब्लड सेपरेशन यूनिट एवं डायलिसिस इकाई भी संचालित की जायेगी।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now