विधानसभा अध्यक्ष ने भोपाल परीक्षा देने गये छात्रों को परीक्षा से वंचित होने से बचाया

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने बीएससी नर्सिंग की परीक्षा देने भोपाल गये छात्र-छात्राओं को परीक्षा से वंचित होने से बनाया तथा निजी वाहन से परीक्षा केन्द्र तक भिजवाने की व्यवस्था कराई।

उल्लेखनीय है कि रीवा जिले से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं बीएससी नर्सिंग की परीक्षा देने रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा भोपाल रवाना हुए थे। भोपाल रेलवे स्टेशन में रेवांचल ट्रेन निर्धारित समय से न पहुंचकर देरी से पहुंची और छात्रों के सामने परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुंचना असंभव हो गया था। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम भी इसी ट्रेन से भोपाल गये थे। छात्रों ने भोपाल रेलवे स्टेशन में विधानसभा अध्यक्ष को अपनी समस्या बताई जिस पर उन्होंने तत्काल कलेक्टर भोपाल से बातकर प्रात: 10 बजे से होने वाली परीक्षा की रिपोर्टिंग टाइम को प्रात: 8 बजे के स्थान पर संशोधित करवाकर प्रात: 9 बजे करवाया तथा निजी वाहन सहित विधानसभा से वाहन बुलवाकर सैकड़ों संख्या में छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक भिजवाने की व्यवस्था कराई। विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से सैकड़ों संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित होने से बच गये और समय से पूर्व अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में पहुंचपायें।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now