पटवारी निलंबित : कर्तव्य के प्रति शिथिलता, लापरवाही एवं अनुशासनहीनता एवं कृषकों का कार्य समय पर न करने

हनुमना तहसील के देवरा हल्का का पटवारी अजीत कुमार वर्मा के मुख्यालय में न रहने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण न करने ई-केवाईसी पूर्ण न करने एलआर लिंकिंग लंबित रहने और एनपीसीआई लंबित रहने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अखिलेश कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से पटवारी अजीत कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। निलंबनकाल में पटवारी श्री वर्मा का मुख्यालय तहसील कार्यालय हनुमना नियत किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एके सिंह ने बताया कि पटवारी अजीत कुमार वर्मा की कर्तव्य के प्रति शिथिलता, लापरवाही एवं अनुशासनहीनता एवं कृषकों का कार्य समय पर न करने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने तथा लापरवाही बरतने पर पटवारी अजीत कुमार वर्मा को निलंबित किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now