जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा के नेतृत्व में बाल सम्प्रेक्षण गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा द्वारा बच्चों के मौलिक अधिकार कर्तव्य तथा नालसा की योजना बच्चों को विधिक सेवाये एवं यौन शोषण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । जिला न्यायाधीश श्री प्रवीण पटेल ने किशोर न्याय अधिनियम के बारे में बालकों को विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती चेतना झारिया न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बालकों के अधिकारों के बारे में बताया। जिला विधिक सहायता अधिकरी श्री अभय कुमार मिश्रा ने निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बाल सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्ष रमेश रजक, परिवीक्षा अधिकारी एवं बाल सम्प्रेक्षण गृह के बच्चें उपस्थित रहे।
Post Views: 110