पहलवानों के पक्ष में एसकेएम ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का लिया निर्णय

महिला कुश्ती पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पूरी होने तक एसकेएम अपनी जीत तक पहलवानों के संघर्ष में समर्थन और सक्रिय रूप से भाग लेने बैठक कर राष्ट्रव्यापी निर्णय लिया है। रीवा मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि एसकेएम 1 जून 2023 को सभी नागरिकों के विरोध के संवैधानिक अधिकार की रक्षा के लिए और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश भर के सभी जिला और तहसील केंद्रों पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेगा। एसकेएम इस कार्रवाई को बड़े पैमाने पर सफल बनाने के लिए ट्रेड यूनियनों महिलाओं युवाओं छात्रों और व्यापारियों बुद्धिजीवियों और सामाजिक आंदोलनों के प्रमुखों से सहयोग समर्थन की अपील की है साथ ही 5 जून 2023 को जिस दिन महंत और आरएसएस कार्यकर्ता बलात्कारी अपराधी बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में फैजाबाद में रैली करेंगे। उस दिन भी एसकेएम उनके अब तक के आपराधिक आचरण का पर्दाफाश करने पूरे भारत में गांव और शहर स्तर तक उनका पुतला जलाने का आह्वान किया है। इसके बाद तत्काल 5 जून को ही एसकेएम की राष्ट्रीय मीटिंग दिल्ली में आयोजित करने के बाद आगामी आंदोलन की बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी। शिव सिंह ने मोर्चे के रीवा संभाग इकाई के सभी साथियों से 1 जून को दोपहर 3:00 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा के समक्ष महापड़ाव आंदोलन स्थल पर उपस्थित होने की अपील की है। ( अधिवक्ता शिव सिंह )

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now