बाल ह्दय उपचार योजना के अन्तर्गत 40 बच्चों का किया गया पंजीयन

collector

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय मुख्यमंत्री बाल ह्दय उपचार योजना का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को विकासखण्ड स्तरीय टीम द्वारा 40 बच्चों का पंजीयन किया गया। इसमें से 4 बच्चे सीधी जिले के पंजीकृत किये गये। पंजीकृत किये गये सभी बच्चों का जबलपुर के महेश्वर कार्डियोलोजिस्ट मैट्रो हास्पिटल के डॉक्टर केएल उमा द्वारा नि:शुल्क ईको परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 14 बच्चे पॉजिटिव पाये गये। इनमें गंभीर ह्मदय रोग की समस्या पायी गयी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केपी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में परीक्षण के दौरान पाये गये 14 पॉजिटिव बच्चों में से 12 बच्चे रीवा जिले के एवं 2 बच्चे सीधी जिले के पाये गये। उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान पॉजिटिव पाये गये। 12 बच्चों में से 8 बच्चों का उपचार करने के लिए संबंधित अस्पताल द्वारा प्राक्कलन दिया गया। इनका उपचार मेट्रो हास्पिटल जबलपुर में होगा। शेष 4 मरीजों की अतिगंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर नारायण ह्दयालय मुंबई रेफर किया गया। शिविर में डॉ. केबी गौतम, डॉ. गौरव त्रिपाठी नोडल अधिकारी आरबीएस ने निरीक्षण किया। बताया गया कि आरबीएसके के अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के मरीज जो ह्दय रोग से पीड़ित हैं उनको नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now