जवा ब्रेकिंग : व्यापार मंडल के संरक्षक व सोने चांदी के प्रतिष्ठित व्यापारी मोतीलाल सोनी का अपहरण

अपराधियों के हौंसले इस हद तक बढ़ गए हैं की उन्हें कानून का भय तक नहीं और शायद इसीलिए जिले भर में कई जानलेवा घटनाये भी देखने – सुनने में आई हैं। कुछ दिन पहले चिल्ला के एक व्यापारी के साथ त्योंथर – चिल्ला को जोड़ने वाली राजपुर पुल पर हादसा हुआ था और अब जवा में। अपराधियों के बढ़ते हौंसले कहीं न कहीं जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान छोड़ रहे हैं।

एक नज़र
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम तक़रीबन 7 बजे के आसपास जवा व्यापार मंडल के संरक्षक व सोने चांदी के प्रतिष्ठित व्यापारी मोतीलाल सोनी का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण किया गया। वारदात जवा थाने से महज 500 मीटर की दूरी टमस नदी के पास हुई। बता दें वारदात में नकाब पोश अपहरण करता ने फोर व्हीलर का इस्तेमाल किया था। जानकारी मिली है कि लाखों का सामान लूट कर व्यापारी को गढ़ी चौकी के पास छोड़ कर फरार हुए अपहरणकर्ता। इस घटना में व्यापारी को गहरी चोटे आई हैं। जिसकी वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में व्यापारी का इलाज चल रहा है। ( कुशमेन्द्र सिंह )

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now