आज से जिले भर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ, मिलेंगे कई लाभ

जिले भर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का दूसरा चरण 10 मई से आरंभ हो गया है। इस अभियान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर आमजनता को पात्रता के अनुसार विकास योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही जन समस्याओं का अधिकारी मौके पर निराकरण कर रहे हैं। रीवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बैसा में एसडीएम हुजूर डॉ अनुराग तिवारी तथा तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाए। उन्होंने आमजनता की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिए। तहसील हुजूर की ग्राम पंचायत निपनिया में तहसीलदार हुजूर ने मौके पर कार्यवाही करके आम रास्ते के विवाद का निराकरण किया। तहसीलदार श्री शुक्ला ने ग्राम पंचायत में स्कूल भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि का चिन्हांकन करके उसे संबंधित निर्माण एजेंसी को उपलब्ध कराया। ग्राम पंचायत कोलगढ़ी, उमरी, मढ़ी तथा ग्राम पंचायत मेथौरी में भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर लगाए गए।

सिरमौर नगर परिषद में आयोजित शिविर में एसडीएम सिरमौर सुश्री भारती मेरावी ने आमजनता की समस्याएं सुनी। आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों को पात्रता के अनुसार ऑनलाइन दर्ज कराया गया। नगर परिषद के सीएमओ डॉ एसपी सिद्दीकी ने नगरीय निकाय में जनसेवा अभियान से संबंधित 13 सेवाओं की जानकारी आमजनता को दी तथा पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र दर्ज कराए। जनसेवा अभियान के दूसरे चरण में नगर परिषद डभौरा में वार्ड क्रमांक एक, वार्ड क्रमांक दो, वार्ड क्रमांक तीन, वार्ड क्रमांक सात, वार्ड क्रमांक 10 तथा वार्ड क्रमांक 11 में शिविर लगाए गए। इनमें पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज कराए गए। इसी तरह नगर परिषद त्योंथर, नगर परिषद गुढ़, नगर परिषद हनुमना, नगर परिषद गोविंदगढ़ तथा नगर परिषद बैकुण्ठपुर में भी शिविर लगाकर आमजनता के आवेदन पत्र दर्ज कराए गए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now