लघु उद्योग भारती द्वारा स्टार्ट अप कॉन्क्लेव का आयोजन संपन्न

युवाओं में उद्यामिता को बढ़ावा देने तथा उद्योग सम्बन्धी प्रदान करने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती द्वारा स्टार्ट अप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ला ने क्षेत्र में नये उद्योग लगाये जाने पर जोर दिया व उद्योगों में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाशन्द्र ने बताया कि पूर्व काल में विश्व की कुल अर्थव्यवस्था का एक तिहाई भारत के लघु उद्योग हुआ करते थे। वर्तमान में विदेशों से आयात होने वाली वस्तुओं को चिन्हित कर उन्हें भारत में ही बनाये जाने के लिये लघु उद्योग भारती प्रयास कर रहा है। संगठन सूक्ष्म व लघु उद्योगों में आ रही समस्याओं के लिये प्रदेश व केंद्र शासन से निरंतर संवाद करता है।

इस दौरान महापौर सतना योगेश ताम्रकार द्वारा उद्यमिता के विषय मे प्रकाश डाला गया। संगठन के प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी ने अपने उद्बोधन में बताया कि लघु उद्योग भारती संपूर्ण भारत के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर युवाओं को स्टार्टअप के लिए एवं उद्योग में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर सहयोग कर रही है । जिसका परिणाम है कि संगठन को अनेक सफलताएं मिल रही है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक जेपी तिवारी एवं अरूणाभ दुबे ने शासन की उद्योग संबंधी योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया। युवा उद्यमियों ने कार्यक्रम में अपनी सफलता की कहानी बताते हुए युवाओं को उद्यामिता हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती की रीवा इकाई का गठन किया गया। इस दौरान उद्यमी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now